googleNewsNext

Chief Minister KCR का BJP पर निशाना,‘BJP को Bay of Bengal में डूबो देना चाहिए’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 2, 2022 20:21 IST2022-02-02T20:21:20+5:302022-02-02T20:21:42+5:30

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. सीएम के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को कहा कि ‘जब बंगाल में चुनाव था, तब पीएम ने टैगोर की तरह दाढ़ी बढ़ाई. जब तमिलनाडु गए तो लुंगी पहनी. अब पंजाब में चुनाव हैं, तो पगड़ी और मणिपुर-उत्तराखंड के लिए वे स्थानीय टोपी पहन रहे हैं. ये सब क्या है? मुख्यमंत्री केसीआर ने चुटकी लेते हुए इसे ‘बाहर शेरवानी-अंदर परेशानी’ करार दिया.

टॅग्स :के चंद्रशेखर रावतेलंगानाK Chandrasekhar RaoTelangana