googleNewsNext

दो घंटे में चिन्मयानंद ने कुबूले सारे गुनाह बोला जो किया उस पर शर्मिंदा हूं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 20, 2019 19:50 IST2019-09-20T19:50:55+5:302019-09-20T19:50:55+5:30

अटल जी की सरकार में गृह मंत्री रहे स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिए गया है..अपने ही लॉ कॉलेज की एक छात्रा साथ दुष्कर्म करने के मामले स्वामी जी जेल यात्रा पर है..जो आश्रम कभी भक्तों ..अनुयायियों ..छात्रों से भरा रहता था उसे २० सितंबर की सुबह भारी पुलिस बल ने घेर लिया..स्वामी जी का मेडिकल कराया गया ..पुलिस ने कोर्ट में पेश किया और उन्हें १४ दिनों की जेल हो गई..जिस शहर में लोग स्वामी जी को देख श्रद्धा से सिर झुकाते थे वो अब उसी शाहजहांपुर शहर की जेल पहुंच गए हैं

टॅग्स :उत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथuttar pradeshYogi Adityanath