googleNewsNext

गांधी जयंती पर कैमरे के सामने खूब रोए सपा जिलाध्यक्ष फिरोज़ खान, लोगों ने कहा नौटंकी मत करो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 3, 2019 20:57 IST2019-10-03T20:57:33+5:302019-10-03T20:57:33+5:30

2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर संभल में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष फिरोज खान को महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने जमकर रोए. यह पूरा प्रकरण चन्दौसी कोतवाली क्षेत्र के फवारा चौक पर हुआ था . बीजेपी ने फिरोज़ खान के रोने को नोटंकी करार दिया था . जिस पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा का दूसरा नाम ‘नौटंकी’ है. फिरोज़ खान ने कहा कि मैं गांधी जी की प्रतिमा को धूल में देख कर निराश हो गया. लोगों को दिखावे से मूर्ख नहीं बनाया जा सकता। बीजेपी को यह स्पष्ट करने की आवश्यकता है कि वो गोडसे या गांधी किस के समर्थन में हैं.

टॅग्स :समाजवादी पार्टीउत्तर प्रदेशअखिलेश यादवSamajwadi Partyuttar pradeshAkhilesh Yadav