googleNewsNext

Punjab News ।क्या Sidhu को पीछे छोड़ Ambika Soni बनेंगीं Punjab की नई Captain?। Sonia Gandhi । Singh

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 19, 2021 19:15 IST2021-09-19T19:03:27+5:302021-09-19T19:15:19+5:30

 

Captain Amrinder SIngh के Punjab के Chief Minister पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस विधायक दल की दूसरी बैठक आज बुलाई गई है. आज बुलाई गई इस बैठक में पंजाब के सीएम का नाम फाइनल होने की उम्मीद है. इससे पहले शनिवार को आयोजित हुई बैठक में राज्य के नए मुख्यमंत्री के चुनाव का फ़ैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर छोड़ दिया गया था. पंजाब में चुनाव होने के पांच महीने पहले अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि पार्टी उन्हें लगातार "अपमानित" कर रही हैं.

टॅग्स :पंजाबअमरिंदर सिंहPunjabAmarinder Singh