Patanjali के Coronil दवा की Price और Order करने का तरीका
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 24, 2020 14:49 IST2020-06-24T14:49:05+5:302020-06-24T14:49:05+5:30
कोरोना वायरस का अभी तक कोई स्थायी इलाज नहीं मिला है। दुनियाभर के तमाम वैज्ञानिक दिन-रात इसकी दवा और टीका खोजने में जुटे हैं। इस बीच भारत के योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए अपनी दवा 'दिव्य कोरोनिल टैबलेट' (Divya Coronil Tablet) लॉन्च की है। पतंजलि का दावा है कि यह दवा कोरोना को केवल 3-7 दिनों में कंट्रोल कर सकती है। हालांकि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने जांच के लिए इस दावे से जुड़े तमाम दस्तावेज मांगे हैं और फिलहाल इसके विज्ञापन पर रोक लगा दी है। लेकिन इस दवा की ब्रिक्री पर फिलहाल कोई रोक नहीं लगाई गई है। इस वीडियो में हम आपको इस दवा से जुड़े सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे...

















