googleNewsNext

Political Nautanki #14: विराट कोहली ने भी ली देश की ठेकेदारी?

By आदित्य द्विवेदी | Updated: November 8, 2018 16:33 IST2018-11-08T16:33:02+5:302018-11-08T16:33:02+5:30

कुछ लोग खुद को देश का ठेकेदार समझ बैठे हैं। छोटी-छोटी आलोचनात्मक टिप्पणी पर देश छोड़ने की सलाह देते रहते हैं। मसलन, मोदी पसंद नहीं तो पाकिस्तान चले जाए, बीफ खाना है पाकिस्तान चले जाओ, उर्दू पसंद है पाकिस्तान चले जाओ, टिकट का पैसा हम दे देंगे। फिलहाल ऐसे बयान राजनीतिक लोग देते रहे हैं। लेकिन इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ चुका है- इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली का। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विराट कोहली के एक वीडिया में उनकी टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कोहली इस वीडियो में एक भारतीय फैन द्वारा उनकी बैटिंग को लेकर कई गई टिप्पणी के बाद उसे देश छोड़ने तक की सलाह दे डालते हैं।

 

टॅग्स :विराट कोहलीयोगी आदित्यनाथVirat KohliYogi Adityanath