“साइकिल पर बम रखकर हुए धमाके”
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 20, 2022 18:45 IST2022-02-20T18:44:52+5:302022-02-20T18:45:06+5:30
PM Modi on SP's Akhilesh Yadav।अहमदाबाद में 26 जुलाई 2008 को हुए 21 बम धमाकों के मामले में शुक्रवार को 38 दोषियों को फांसी, जबकि 11 अन्य को मौत होने तक उम्रकैद की सजा सुनायी थी. इस केस में दोषी पाए गए एक व्यक्ति का संबंध सपा से होने का आरोप लगाते हुए बीजेपी लगातार हमलावर है.

















