googleNewsNext

क्या मोदी का चश्मा 1.50 लाख रुपए का है ?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 5, 2021 09:25 IST2019-12-26T18:03:37+5:302021-07-05T09:25:40+5:30

पीएम मोदी की सूर्य ग्रहण देखने वाली तस्वीर को एक टिविटर यूजर ने पोस्ट किया कहा कि यह तस्वीर ‘मीम’ बन रही है तो मोदी ने इस बात को मजाक में लेते हुए कहा, आपका स्वागत है... आनंद लीजिए. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूर्य ग्रहण देखने वाली तस्वीर का पीछा सोशल मीडिया ने यू हीं नहीं छोड़ा. पीएम मोदी अपनी सूर्य ग्रहण देखने वाली तस्वीर को लेकर ट्रोल होने लगे. सबसे ज्यादा विवाद उनके चश्मे को लेकर हो रहा है। सोशल मीडिया ने उनके चश्मे के दाम से लेकर उसके ब्रांड तक की खोज शुरू हो गयी.. ट्विटर के कई यूजर ने दावा किया है कि पीएम मोदी ने जिस चश्मे को पहना है उसकी कीमत डेढ़ लाख है और पीएम मोदी द्वारा पहना गया चश्मा विदेशी कंपनी Maybach eyewear का है. ये जर्मनी की कंपनी है। Maybach eyewear दुनिया के सबसे मंहगे आईवियर कंपनी में से एक है

टॅग्स :मोदीनरेंद्र मोदीmodiNarendra Modi