googleNewsNext

‘समीर वानखेड़े ने फर्जी एससी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी हासिल की’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 26, 2021 13:28 IST2021-10-26T13:27:39+5:302021-10-26T13:28:02+5:30

Sameer Wankhede पर Nawab Malik का आरोप, 'Sameer Wankhede ने नौकरी में fake SC certificate किया यूज' । नवाब मलिक ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'समीर ने जाहिदा से निकाह किया। पिता के सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर नौकरी हासिल की, जिससे एक काबिल दलित व्यक्ति का हक मारा गया.’ मलिक ने कहा कि समीर के सर्टिफिकेट को लेकर स्क्रूटनी कमिटी के सामने शिकायत दर्ज करायेंगे. मलिक ने पूछा, ‘समीर के पिता अपना कास्ट सर्टिफिकेट सबके सामने रख रहें हैं, समीर का कास्ट सर्टिफिकेट कहां है?'

टॅग्स :आर्यन खानSameer WankhedeAryan KhanNawab Malik