googleNewsNext

शिवराज सरकार ने पांच हिंदू संतो को दिया राज्यमंत्री का दर्जा?

By आदित्य द्विवेदी | Updated: April 5, 2018 02:56 IST2018-04-04T21:11:16+5:302018-04-05T02:56:44+5:30

शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को ऐसे पांच बाबाओं को नर्मदा नदी की रक्षा के लिए र�..

शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को ऐसे पांच बाबाओं को नर्मदा नदी की रक्षा के लिए राज्यमंत्री का दर्जा दे दिया। इनमें कंप्यूटर बाबा और भैय्यू महाराज जैसे चर्चित चेहरे शामिल हैं। शिवराज के इस मास्टर स्ट्रोक को एक तीर से दो शिकार कहना गलत नहीं है। उनका यह फैसला हिंदूओं के ध्रुवीकरण में भी मददगार साबित होगा साथ ही नर्मदा सेवा यात्रा पर उठ रहे भ्रष्टाचार के सवाल भी समाप्त हो जाएंगे। शिवराज सिंह चौहान के इस फैसले की आलोचना की भी की जा रही है। आज कंप्यूटर बाबा को राज्यमंत्री बनाया गया है, कल राधे मां को बना दिया जाएगा। कांग्रेस ने भी सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। देखिए वीडियो.

टॅग्स :शिवराज सिंह चौहानमध्य प्रदेशShivraj Singh Chouhanmadhya pradesh