googleNewsNext

बच्ची रोती रही पर माँ का दिल नहीं पसीजा, देखिये एक बच्ची की दर्दभरी दास्तान

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 16, 2017 17:54 IST2017-12-16T17:51:41+5:302017-12-16T17:54:16+5:30

राजधानी में 6 साल की मासूम बच्ची की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई बच्ची के �..

राजधानी में 6 साल की मासूम बच्ची की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई बच्ची के छोटे भाई ने बताया था कि बहन को कोई 'भूत' बुलाकर ले गया था। पुलिस के आरोप पर यकीन करें तो मासूम की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसी की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की बच्ची ने अपनी मां और उसके प्रेमी को दो दिन पहले आपत्तिजनक हालत में देख लिया था इसके बाद बच्ची ने मां से कहा था कि वह पापा को सारी बात बताएगी इससे पहले कि बच्ची पिता के सामने मां की पोल खोल पाती, मां ने डर की वजह से अपने प्रेमी के साथ मिलकर मासूम का मर्डर कर दिया। यह खौफनाक वारदात गाजीपुर डेरी फार्म के पास हुई हत्या से पहले 6 साल की मासूम खूब गिड़गिड़ाई थी। रोते हुए उसने मां से कहा था, ममी मुझे बचा लो.. मुझे मत मारो। लेकिन मां ने उसकी जान ले ली। काजल का कसूर सिर्फ इतना ही था कि दो दिन पहले मां को उसके प्रेमी के साथ देख लिया था। बच्ची ने कह दिया कि पापा से सारी बात बता देगी मां ने डर के मारे अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली।

टॅग्स :दिल्ली क्राइमहत्याकांडdelhi crimemurder case