googleNewsNext

चालान कटने पर ऐसी सनक की बाइक ही फूंक दी.

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 2, 2020 16:50 IST2020-01-02T16:18:26+5:302020-01-02T16:50:18+5:30

सड़क पर अगर ट्रैफिक पुलिस आप का चालान कर दे तो आप क्या करेंगे. कुछ जिम्मेदार नागरिक चालान भर देंगे और जुगाडु किस्म के लोग पुलिस वाले के सामने मिन्नतें करेंगे वो लोग ले दे कर छोड़ देने की जुगत करेंगे. लेकिन कल दिल्ली में जब एक लड़के का चालान कटा तो उसने दोनों तरीकों में से कुछ भी नहीं किया. भाई  कुछ और ही मूड में था. आप सोच रहे होंगे कि इसके सिवा और क्या विकल्प हो सकता है. लेकिन दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में कल ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटा तो एक व्यक्ति ने अपनी मोटरसाइकिल को ही आग लगा दी।

 

 

 

टॅग्स :वायरल कंटेंटवायरल वीडियोviral contentviral Video