उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गृह जनपद गोरखपुर में जनता दरबार लगाकर सबकी समस्याएं सुनीं और इंसाफ का भरोसा दिया। प्रदेश के कोने-कोने से आए फरियादी, जो हर जगह से निराश होने के बाद राज्य के मुखिया से इंसाफ मिलने की उम्मीद में आए थे। इन्हीं में से एक फरियादी जब सीएम योगी से मिलकर बाहर निकला तो अनायास ही फफक पड़ा। उसने आरोप लगाया कि महाराज जी ने उसकी फाइल फेंककर धक्का दिया और बाहर जाने को कह दिया।