googleNewsNext

लोकसभा चुनाव 2019: कालीन नगरी में BJP-BSP के बीच सीधा टक्कर, जानें भदोही संसदीय क्षेत्र का इतिहास

By धीरज पाल | Updated: March 21, 2019 13:50 IST2019-03-21T13:50:39+5:302019-03-21T13:50:39+5:30

बनारस से करीब 80 किलोमीटर की दूर स्थित जिला भदोही पूर्वांचल की खास संसदीय सीटों में से एक है। जिसे कालीन नगरी के नाम से भी जाना जाता है। इस संसदीय सीट का इतिहास बहुत पुराना नहीं है। साल 2008 में हुए परिसीमन के बाद यह की सीट अस्तित्व में आई। इससे पहले भदोही मिर्जापुर की संसदीय सीट में हुआ करता था। लोकसभा चुनाव की खास पेशकश में  हम बता करेंगे भदोही लोकसभा सीट के इतिहास और वहां के वर्तमान राजनीतिक समीकरण के बारे में...

टॅग्स :लोकसभा चुनावबहुजन समाज पार्टी (बसपा)Lok Sabha ElectionsBahujan Samaj Party (BSP)