googleNewsNext

Coronavirus Exclusive: राज्यों के Lockdown हटाने की इच्छा पर केंद्र ने बुलाई कैबिनेट बैठक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 6, 2020 09:19 IST2020-04-06T09:19:40+5:302020-04-06T09:19:40+5:30

24 मार्च से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन (Complete Lockdown) है। यह 14 अप्रैल तक जारी रहेगा. लेकिन राज्यों की ओर 15 अप्रैल के बाद लॉकडाउन को हटाने की गुहार लगाई गई है. हालांकि केंद्र इस बात से चिंतित है और इन प्रतिबंधों को शिथिल करने के लिए काफी सावधानी बरत रहा है. केंद्र के लिए चिंता की सबसे बड़ी वजह यह है कि देश के 712 जिलों में से कोरोना प्रभावित जिलों की संख्या 274 हो गई है. इसका मतलब यह हुआ कि कोरोना वायरस अब देश के 40 फीसदी इलाकों में फैल चुका है. हालांकि राहत की बात यह है कि ना तो कोरोना केसों की संख्या भयावह है और ना ही सामुदायिक प्रसार के कोई संकेत हैं. बेशक मुंबई, दिल्ली, केरल, मध्य प्रदेश आदि के इन 274 जिलों में कई संवेदनशील इलाके हैं, जहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी है. इसी वजह से कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने इन संवेदनशील इलाकों के जिला मजिस्ट्रेटों से बात की. देखिए वीडियो...

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनसीओवीआईडी-19 इंडियानरेंद्र मोदीCoronavirusCoronavirus LockdownCOVID-19 IndiaNarendra Modi