केएमसी में फिर सत्ता पर होगी काबिज होगी TMC! बड़ी जीत की ओर पार्टी
By दीपक कुमार पन्त | Updated: December 21, 2021 14:35 IST2021-12-21T14:34:46+5:302021-12-21T14:35:18+5:30
कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव में तृणमूल कांग्रेस हैट्रिक जीत की ओर .टीएमसी की जीत की खुशी में समर्थक कोलकाता की सड़कों पर जमकर नाचे और खुशियां मनाई .समर्थक रंग और गुलाल से सराबोर दिखे और एक-दूसरे को रसगुल्ले खिलाते नजर आए।

















