googleNewsNext

Kalyan Singh Funeral । तिरंगा झंडे के ऊपर बीजेपी का झंडा, Social Media पर photos viral

By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 23, 2021 23:35 IST2021-08-23T23:34:42+5:302021-08-23T23:35:15+5:30

Kalyan Singh के श्रद्धांजलि समारोह(Kalyan Singh funeral) की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल. Kalyan Singh का शनिवार को 89 साल की उम्र में हुआ था निधन. Kalyan Singh के श्रद्धांजलि समारोह की तस्वीर में उनका शव राष्ट्रीय ध्वज से लिपटा हुआ है, लेकिन इसका आधा हिस्सा बीजेपी के झंडे से ढका हुआ नजर आया. BJP Uttar Pradesh ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की ये तस्वीरें. तस्वीरों में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ भी शव और राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर रखे बीजेपी झंडे पर श्रद्धांजलि देते नजर आये

टॅग्स :मोदीKalyan Singhmodi