googleNewsNext

India-China के बीच 1967 में Sikkim के Nathula बॉर्डर पर हुई थी हिंसक झड़प, जानें पूरी कहानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 17, 2020 18:47 IST2020-06-17T18:46:00+5:302020-06-17T18:47:40+5:30

लद्दाख में चीन सीमा पर 53 सालों के बाद दोनों देशों की फौजों के बीच हुई खूनी झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल समेत तीन सैनिक शहीद हो गए हैं। इसके अलावा करीब आधा दर्जन जवान जख्मी भी हैं। यह घटना सोमावार रात उस समय हुई जब भारतीय सेना के दावानुसार, गलवान घाटी क्षेत्र से दोनों फौज पीछे हटने की प्रकिया में जुटी हुई थीं। इस खूनी झड़प में चीनी सेना के कई जवान व अधिकारी भी हताहत हुए हैं जिसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।

टॅग्स :लद्दाखभारतीय सेनाचीनLadakhIndian armyChina