googleNewsNext

मुस्लिम मरीज़ों से कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट मांगने वाला अस्पताल पलटा, अब कही ये बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 19, 2020 21:27 IST2020-04-19T21:27:48+5:302020-04-19T21:27:48+5:30

कहते हैं कि अस्पताल में इलाज मिलता है लेकिन अगर खुद उसकी सोच बीमार हो तो आप क्या करेंगे. बीमार भी इतना कि मरीज़ों को भर्ती करने से पहले उनका धर्म देखता है और एक धर्म विशेष के लोगों से सर्टिफिकेट मांगता है. ये हो रहा है धर्मनिरपेक्ष देश भारत में राजधानी दिल्ली से बस 60 किलोमीटर की दूरी पर. जी हां उत्तर प्रदेश के मेरठ का वैलेंटिस कैंसर अस्पताल फिलहाल अपने किए पर माफी मांग रहा है. लेकिन वो मांफी तब मांग रहा है जब उसके हिंदू-मुस्लिम वाले विज्ञापन पर विवाद हो गया. 
 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियाउत्तर प्रदेश में कोरोनामेरठतबलीगी जमातCoronavirusCoronavirus in IndiaCoronavirus in Uttar PradeshMeerutTablighi Jamaat