Ganga में बाढ़ के हालात, पानी में समा रही जमीन। Bengal Flood । Bihar Flood । Heavy Rain
By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 11, 2021 13:55 IST2021-08-11T13:54:43+5:302021-08-11T13:55:13+5:30
Ganga नदी में समा रही जमीन, भारी बारीश की वजह से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है जिससे कटान की समस्या बढ़ गई है. कटान की समस्या से बंगाल के मालदा, मुर्शिदाबाद जिलों में नदी किनारे की जमीन पानी में समा रही है. बंगाल की CM ममता बनर्जी ने जंगल महल क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया.

















