बंगलुरु में एक स्टेज शो पर बेहद ही दर्दनाक घटना घटित हुई। इस घटना में स्टेज पर मौजूद डांस कर रहे कई बच्चों की जान चली गई। इसे शो मैनेजमेंट की गड़बड़ी कहेंगे या अन्य लोगों की गलतियां जिन्होंने यह शो आयोजित करवाया था। इस वीडियो में शो के दौरान कई बच्चे स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे तभी अचानक स्टेज पर लगी लाइट खंभा उनपर आ गिरा। जिसके तले दब कर कई बच्चों की जानें चली गई और कई घायल हो गए। हालांकि अभी भी यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह घटना कैसे घटी। कौन इस घटना का जिम्मेदार है।