googleNewsNext

Covid19: Maharashtra में पिछले 24 घंटे में 2436 नए केस, राज्य में अब तक 1695 लोगों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 25, 2020 23:29 IST2020-05-25T23:29:27+5:302020-05-25T23:29:27+5:30

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2436 नए मामले सामने आ चुके हैं और 60 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में संक्रमितों की संख्या 52667 पहुंच गई है और अब तक कुल 1695 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने ताजा जानकारी देते हुए बताया कि आज 1186 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, अब तक 15786 डिस्चार्ज हो चुके हैं। अभी 35178 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य में कोरोना वायरस के लिए अब तक 378555 लोगों की जांच की गई है।

टॅग्स :कोरोना वायरसमहाराष्ट्र में कोरोनाCoronavirusCoronavirus in Maharashtra