googleNewsNext

Maharashtra में बढ़े Covid Case, पूर्व PM Devegowda पॉजिटिव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 22, 2022 18:03 IST2022-01-22T18:03:28+5:302022-01-22T18:03:52+5:30

Covid Cases in Maharashtra।मामलों में कमी के बाद एक बार फिर कोरोना महाराष्ट्र में सर उठाने लगा है. शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 48,270 नए मामले सामने आये जिनमें ओमीक्रॉन के 144 मामले भी शामिल हैं. वहीं राज्य में 52 मरीजों की कोरोना से मौत की भी खबर है… स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुहैया करवाई गई जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना के मामलों में एक दिन पहले की तुलना में 2,073 केसेस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाओमीक्रोन (B.1.1.529)महाराष्ट्रCOVID-19 IndiaOmicronMaharashtra