googleNewsNext

सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को पढ़ाया मर्यादा का पाठ, पूछे- तुम्हें Deputy CM किसने बनाया था? Video

By गुणातीत ओझा | Updated: November 27, 2020 21:47 IST2020-11-27T21:43:36+5:302020-11-27T21:47:39+5:30

Highlightsनीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव से पूछा-तुम्हें डिप्टी सीएम किसने बनाया।सदन की कार्रवाई के दौरान नीतीश कुमार तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मर्यादा लांघते ही सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें शालीनता का पाठ पढ़ा दिया। नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे। नीतीश ने कहा.. हम अब तक चुप थे। उन्होंने तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए कहा- ये मेरे भाई समान दोस्त का बेटा है इसलिए हम सुनते रहते हैं, हम कुछ नहीं बोलते हैं, बर्दाश्‍त करते रहते हैं। इसके पिता को लोकदल में विधायक दल का नेता किसने बनाया था, इसको मालूम नहीं है। मगर ये सारी बात एक-एक लोग जानते हैं। नीतीश कुमार ने आक्रोश में पूछा, इसे डिप्‍टी सीएम किसने बनाया था। यह चार्जशीटेड है, इसपर अब  कार्रवाई होगी। यह झूठ बोल रहा है। हमने कहा था - जवाब दे दो तो यह आगे नहीं आया। इसपर हम महागठबंधन से अलग हो गए। नीतीश कुमार ने थोड़ी देर बाद शांत होते हुए कहा कि आगे बढ़ना है तो मर्यादा में रहना सीखना होगा। नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि हर समय जनादेश के बारे में बोलते रहते हैं। अरे, इधर 125 सीटें मिलीं। हमने सरकार बनाई। जिसे भी 122 से ज्‍यादा मिलती, सरकार बनाता। हमेशा शांत रहने वाले नीतीश कुमार का यह रौद्र रूप पहली बार सदन में देखने को मिला है।

टॅग्स :नीतीश कुमारतेजस्वी यादवNitish KumarTejashwi Yadav