googleNewsNext

रेप वाले बयान पर हरियाणा सीएम खट्टर की सफाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 19, 2018 16:52 IST2018-11-19T16:52:50+5:302018-11-19T16:52:50+5:30

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में बढ़ती रेप की घटनाओं पर एक ऐसा बयान दिया है जिसने विवादों को जन्म दे दिया है। पंचकुला के एक कार्यक्रम में हाल ही में उन्होंने कहा है कि रेप पहले भी होते थे और आज भी होते हैं लेकिन आज चिंता बढ़ी है। चिंता इस बात की ज्यादा बढ़ रही  है कि इस तरह की घटनाएं  80 से 90 प्रतिशत जानकारों के बीच होती है। ये लोग एक दूसरे को जानते होते हैं। पहले काफी समय तक साथ तरह हैं घूमते हैं लेकिन जब अनबन होती है और उस दिन उठा करके एफआईआर करवा देते हैं कि इसने मेरा रेप किया है।

टॅग्स :मनोहर लाल खट्टररेपManohar Lal Khattarrape