googleNewsNext

Gujarat CM Bhupendra Patel takes oath ।Ahmedabad में किए विकासकार्यों से जीता भरोसा,Modi ने की तारीफ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 13, 2021 16:51 IST2021-09-13T16:50:36+5:302021-09-13T16:51:13+5:30

 

Bhupendra Patel takes oath as New Gujarat Chief Minister । अहमदाबाद में अपने साथियों के बीच 'दादा' नाम से मशहूर Bhupendra Patel ने Gujarat के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भूपेंद्र पटेल को ट्वीट कर बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि वह भूपेंद्र पटेल को कई सालों से जानते है. पीएम ने कहा कि गुजरात को पार्टी संगठन और प्रशासन में किए पटेल के कामों का जरूर लाभ मिलेगा. Bhupendra Patel के शपथ ग्रहण समारोह में गृह मंत्री Amit Shah भी शामिल हुए.

टॅग्स :भूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेलगुजरातBhupendrabhai PatelGujarat