googleNewsNext

जानिए, राम मंदिर मुद्दे पर क्या बोले बाबा रामदेव

By रामदीप मिश्रा | Updated: November 16, 2018 20:42 IST2018-11-16T20:42:49+5:302018-11-16T20:42:49+5:30


योग गुरु बाबा रामदेव ने राम मंदिर मुद्दे को लेकर कहा है कि यह मामला समझौते के दौर से निकल चुका है, अब संसद में कानून लाओ और मंदिर बनाओ और अभी नहीं तो कभी नहीं के प्रावधान पर ही हमें काम करना होगा। अगर राम मंदिर नहीं बना तो देश में साम्प्रदयिक माहौल गर्माएगा और उससे सामाजिक वैमनस्य पैदा होगा। इस मसले पर मसले पर हमें अभी नहीं तो कभी नहीं के कॉन्सेप्ट पर काम करना होगा

टॅग्स :बाबा रामदेवराम मंदिरBaba RamdevRam Mandir