googleNewsNext

ओवैसी ने मोदी से पूछा ‘भारत के मुसलमान की क्यों नहीं सुनते आप’

By योगेश सोमकुंवर | Updated: June 6, 2022 15:57 IST2022-06-06T15:56:45+5:302022-06-06T15:57:10+5:30

एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद को लेकर बीजेपी नेता नुपुर शर्मा के बयान पर दुनिया के इस्लामिक देश लगातार विरोध दर्ज करवा रहे है. पैगंबर को लेकर की गई इस टिप्पणी की सऊदी अरब, कतर, कुवैत और ईरान ने निंदा की है. विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, सऊदी अरब ने भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी को "अपमानजनक" बताया और "विश्वासों और धर्मों के लिए सम्मान" का आह्वान किया.

टॅग्स :असदुद्दीन ओवैसीनरेंद्र मोदीनूपुर शर्माAsaduddin OwaisiNarendra ModiBJPNupur Sharma