googleNewsNext

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट Pradeep Sharma को 28 जून तक NIA की हिरासत में भेजा गया, जानें क्या है आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 17, 2021 17:42 IST2021-06-17T17:39:57+5:302021-06-17T17:42:14+5:30

 एंटीलिया केस (Antilia Case) और मनसुख हिरेन मर्डर केस में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है. रडार पर चल रहे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा (Pradeep Sharma) को गिरफ्तार कर लिया गया है. आज सुबह ही NIA ने उनके घर में छापा मारा था. जांच एजेंसी सुबह से ही उनसे एनआईए दफ्तर में लगातार पूछताछ कर रही थी. अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

टॅग्स :एनआईएNIA