अमरनाथ यात्रा के लिए रेडियो फ्रिक्वेंसी और आई टी टैग का होगा उपयोग
By धीरज पाल | Updated: June 27, 2018 17:03 IST2018-06-27T17:03:15+5:302018-06-27T17:03:15+5:30
इस साल सरकार ने एक नए तरह का सुरक्षा इंतजाम किया है जो रेडियो फ्रीक्वेंसी तकनीक पर काम करेगा। इस�..
इस साल सरकार ने एक नए तरह का सुरक्षा इंतजाम किया है जो रेडियो फ्रीक्वेंसी तकनीक पर काम करेगा। इसके तहत अमरनाथ यात्रा के वाहनों पर एक ऐसा आई.डी. टैग (पहचान चिन्ह) लगेगा जिसकी मदद से वाहनों की चाल पर नजर रखना सम्भव होगा।

















