Chennai में Sotware Company की कर्मचारी Subashri को AIADMK के पोस्टर ने मार डाला !
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 13, 2019 18:57 IST2019-09-13T18:57:04+5:302019-09-13T18:57:04+5:30
24 साल की सुबाश्री अगले महीने कनाडा जाने वाली थी..जिसे लेकर वो बहुत खुश भी थी..वो इसकी तैय्यारियों में भी लगी थी..वो जल्दी ही कनाडा जाने और वहां नए मौकों के बारे में अक्सर सोचती रही होंगी. लेकिन उस दिन काम से घर जाते वक्त किसी और की शादी की तैय्यारियां उन पर भारी पड़ गई..चेन्नई की रहने वाली सुबाश्री एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती थीं…आफिस से काम खत्म करके सुबाश्री मिमिलीचेरी वाले अपने घर जा रही थी..लेकिन सुबाश्री ने ये कभी नहीं सोचा होगा कि उनके उपर मुबीसतें ऐसे भी आ सकती है

















