googleNewsNext

इन 3 वजहों से देखी जा सकती हैं 'द कश्मीर फाइल्स'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 26, 2022 18:43 IST2022-03-26T18:43:40+5:302022-03-26T18:43:59+5:30

The Kashmir Files Review । पिछले कुछ सालों में शायद ही किसी फिल्म ने इतनी सुर्खियां बटोरी होगी जितनी इन 20-25 दिनों में विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स ने बटोर ली है. फिल्म को लेकर तमाम तरह के दावे किए जा रहे है कोई इस फिल्म को 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की दास्तां बता रहा है को कई लोग द कश्मीर फाइल्स में सिर्फ नफरत परोसे जाने की बात कर रहे है. लेकिन कुछ हो न हो इस फिल्म ने आज से 30 साल पहले कश्मीरी पंडितों के खिलाफ हुई हिंसा और विस्थापन के मुद्दे पर फिर एक बार बहस जरूर छेड़ दी है. इसमें कोई दो राय नहीं.

टॅग्स :द कश्मीर फाइल्सThe Kashmir FilesVivek Ranjan Agnihotri