googleNewsNext

Denim Decor:पुरानी जीन्स से बना डाला इतना कुछ, आप भी कहेंगे Wow oh my god, Unbelievable!|Craft Jeans

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 10, 2021 00:27 IST2021-07-10T00:25:53+5:302021-07-10T00:27:06+5:30

 

Denim Decor: जीन्स अगर पुरानी हो जाए तो हम उसका पोछा बनाते हैं या फिर हद से हद झोला... लेकिन ये वीडियो देखेंगे तो दिमाग हिल जाएगा... आप भी सोचने लगेंगे कि पुरानी जीन्स से इतना कुछ बन सकता है... पत्रकार इंदू पांडे ने डेनिम डेकोर के सिद्धांत से बातचीत की और जाना की उन्हें डेनिम डेकोर का आइ़डिया कहां से आया है और वे जीन्स से कैसे इतना कुछ बना लेते हैं... डेनिम डेकोर अब जीन्स से हेलमेट... वाटर बैग... बैग मास्क, ब्लूटूथ इयरफोन मास्क, वाच सहित तमाम चीजें बना चुके हैं... पुरानी जीन्स से बने ये प्रोडक्ट इतने बेहतर की इन्हें विदेशों में भी एक्सपोर्ट किया जा रहा है...