Bihar Board 10th Result 2020 : बिहार के अरवल जिले की जूली कुमारी के टॉप होने की कहानी, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 26, 2020 21:14 IST2020-05-26T21:13:47+5:302020-05-26T21:14:01+5:30
बिहार बोर्ड ने आज 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस साल हिमांशु राज ने प्रदेश में टॉप किया है। वह रोहतास के रहने वाले हैं। हिमांशु को 96.20 फीसदी (481 अंक) अंकों के साथ पास हुए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर दुर्गेश कुमर, तीसरे पर सुभाष कुमार, चौथे नंबर पर राजवीर और पांचवे पर जूली कुमारी रही हैं। इस बार टॉप फाइव में चार लड़कों ने जगह ली है। लड़कियों में जूली कुमारी ने प्रदेश टॉप किया है।

















