googleNewsNext

Vikas Dubey Encounter: जानिए Kanpur Shootout के बाद Vikas Dubey सहित कितने अपराधी मारे गए

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: July 10, 2020 19:14 IST2020-07-10T19:14:28+5:302020-07-10T19:14:28+5:30

कानपुर मुठभेड़ (Kanpur Encounter) के 8 दिन बाद अब तक इस मामले के मुख्य आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey dead) समेत 6 अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। लेकिन, अब भी इस मामले में कई आरोपी फरार है। मुख्य आरोपी विकास दुबे कई दिनों से पुलिस से छिपकर भाग रहा था। उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर से 9 जुलाई को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। उज्जैन से कानपुर लाने के दौरान शुक्रवार सुबह कथित एनकाउंटर में उसे मारा गया है। पुलिस की मानें तो कानपुर गोलीकांड का मास्टरमाइंड विकास दुबे (Vikas Dubey) को कानपुर ला रही एसटीएफ के काफिले की गाड़ी आज (10 जुलाई) को दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।

टॅग्स :विकास दुबेकानपुरVikas Dubeykanpur