googleNewsNext

‘जीरो’ का मदहोश करने वाला‘हुस्न परचम’ गाना हुआ रिलीज, देखें वीडियो

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 12, 2018 17:17 IST2018-12-12T17:17:44+5:302018-12-12T17:17:44+5:30

शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की फिल्म जीरो के नए गाने ‘हुस्न परचम’ गाना  रिलीज हुआ है। शाहरुख खान की मोस्टअवेटेड फिल्म जीरो का तीसरा गाना 'हुस्न पर्चम' रिलीज हो गया है।

 फिल्म के और गानों की तरह ये गाना भी जबरदस्त है। गाने में कैटरीना कैफ की अदाएं देख आप जरूर घायल हो जाएंगे। अपने ग्लैमरस अंदाज से कैटरीना बिजली गिरा रही हैं और उनका यह रंगीला अंदाज आज से पहले किसी गाने में नहीं दिखा।