Virutchagakanth Death News: आर्थिक तंगी से जूझ रहे तमिल एक्टर विरुत्छगाकांत की ऑटो में मिली डेडबॉडी!
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: March 25, 2021 14:31 IST2021-03-25T14:29:51+5:302021-03-25T14:31:15+5:30
फिल्म इंडस्ट्री से एक चौंकानेवाली खबर सामने आई है. तमिल फिल्मों के एक्टर विरुत्छगाकांत की मौत हो गई. उनकी डेड बॉडी एक ऑटो से मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उनकी मौत नींद में ही हो गई, लेकिन मरने की असली वजह का खुलासा नहीं हुआ है. मगर इस तरह से उनकी डेड बॉडी मिलने से हर कोई हैरान है. फैंस इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि विरुत्छगाकांत अब इस दुनिया में नहीं रहे.

















