googleNewsNext

24 साल बड़ी Tabbu के साथ रोमांस करेंगे Ishaan Khatter

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: December 3, 2019 16:34 IST2019-12-03T16:34:06+5:302019-12-03T16:34:06+5:30

वेबसीरीज 'ए सूटेबल ब्वॉय का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. फिल्म का पोस्टर देख के लग रहा है की तब्बू एक वैश्य के किरदार में है. फिल्म में इशान खट्टर एक कॉलेज स्टूडेंट 'मान कपूर' का और तब्बू 'सईदा बाई' के रोल कर रही हैं. इशान को तब्बू से प्यार हो जता है. फिल्म के पोस्टर में आप देख सकते है की तब्बू और ईशान झूले पर एक-दूसरे को प्यार से देख रहे हैं.

टॅग्स :ईशान खट्टरतब्बूIshaan KhattarTabu