googleNewsNext

Rajinikanth को Dadasaheb Phalke Award के सवाल पर क्यों नाराज़ हो गए Prakash Javadekar?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 1, 2021 16:24 IST2021-04-01T16:20:25+5:302021-04-01T16:24:48+5:30

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज घोषणा की है कि सुपरस्टार रजनीकांत को 51वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. जावडेकर ने रजनीकांत को भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे महान अभिनेताओं में से एक बताया. ये खबर सुनते ही रजिनीकांत के फैन्स के बीच ख़ुशी की लहर दौड़ गई. हालाँकि इस बीचconfrence में एक रजनीकांत से जुड़े सवाल को लेकर प्रकाश जावडेकर नाराज़ हो गए.

टॅग्स :रजनीकांतRajinikanth