क्या इस 5 स्टार होटल के बाथरूम में हुई थी श्रीदेवी की मौत?
By खबरीलाल जनार्दन | Updated: February 26, 2018 12:58 IST2018-02-26T12:58:14+5:302018-02-26T12:58:14+5:30
दुबई के अखबार खलीज टाइम्स ने इस पर लिखा है कि श्रीदेवी जी मौत से चंद लम्हों पहले डिनर पर जाने की तै...
दुबई के अखबार खलीज टाइम्स ने इस पर लिखा है कि श्रीदेवी जी मौत से चंद लम्हों पहले डिनर पर जाने की तैयारी कर रही थीं। खबर के मुताबिक शनिवार शाम करीब 5.30 बजे बोनी दुबई के जुमैरा अमीरात टावर्स होटल पहुंचे थे, जहां श्रीदेवी पहले से मौजूद थीं। जहां दोनों की कुछ देर बातचीत हुई और उसके बाद अभिनेत्री डिनर की तैयारियों में जुट गईं। डिनर पर जाने के लिए तैयार होने के लिए श्रीदेवी बाथरुम में गईं और फिर कभी बाहर नहीं निकल पाईं।

















