googleNewsNext

कैसे Shobha और Ekta Kapoor, ने करवाया Jeetendra Sridevi का BreakUp

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: February 7, 2020 11:07 IST2020-02-07T11:07:21+5:302020-02-07T11:07:21+5:30

अगर खबरों की मानें तो जितेंद्र के अफेयर की चर्चा बॉलीवुड की खूबसूरत फर्स्ट फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी के साथ भी रह चुकी है. ये बात है साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म 'हिम्मतवाला' की शूटिंग के दौरान की. इस फिल्म के डायरेक्टर के.राघवेंद्र राव से जीतेंद्र ने ही श्रीदेवी को फिल्म में कास्ट करने की बात कही थी। वहीं दूसरी तरफ जब श्रीदेवी को जितेंद्र के साथ 'हिम्मतवाला' के लिए साइन किया गया तो वह इस बात से बेहद खुश हुईं क्योंकि बॉलीवुड में आने से पहले से ही श्रीदेवी जितेंद्र की बड़ी फैन थीं.

टॅग्स :श्रीदेवीजीतेन्द्रSrideviJeetendra