googleNewsNext

KBC में रामायण को लेकर पूछे गए सवाल पर Sonakshi Sinha ने दिया यह जवाब, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही हैं ट्रोल

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: September 21, 2019 18:09 IST2019-09-21T18:09:12+5:302019-09-21T18:09:12+5:30

हाल ही में बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा KBC सीजन 11 के एक एपिसोड में आई. 'कौन बनेगा करोड़पति' के 11वें सीज़न के 25वें एपिसोड में राजस्थान की रूमा देवी 'कर्मवीर प्रतिभागी' के तौर पर हिस्सा ले रही थीं. इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा स्पेशल गेस्ट के पैनल में थी और रोमा देवी का साथ दे रही थी. इस दौरान हॉट सीट पर बैठी सोनाक्षी सिन्हा और उनकी पार्टनर से शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने एक सवाल पूछा था. वो सवाल था कि 'रामायण के अनुसार, हनुमान जी संजीवनी बूटी किसके लिए लेकर आए थे?' उन्हें इस सवाल का जवाब नहीं पता था . जिसके कारण सोनाक्षी सिन्हा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. ट्विटर पर #YoSonakshiSodumb और #SonakshiSinha ट्रेंड कर रहा है.

टॅग्स :सोनाक्षी सिन्हाकौन बनेगा करोड़पतिअमिताभ बच्चनSonakshi SinhaKaun Banega Crorepati-KBCAmitabh Bachchan