googleNewsNext

Porn फिल्मों की डील में सामने आए ये नाम, व्हाट्सएप चैट से हुआ बड़ा खुलासा!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 20, 2021 15:35 IST2021-07-20T15:35:23+5:302021-07-20T15:35:47+5:30

 

पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाने के मामले में गिरफ्तार हुए बिजनेसमैन राज कुंद्रा को लेकर अब कई खुलासे हो रहे हैं. ताज़ा जानकारी के मुताबिक, राज कुंद्रा एक ऐसे व्हाट्सग्रुप का हिस्सा थे, जिसमें पोर्न फिल्म से जुड़े पूरे बिजनेस पर चर्चा होती हैं. इस व्हाट्सग्रुप का नाम ‘H’ अकाउंट है, जिसमें राज कुंद्रा समेत कुल पांच लोग शामिल थे. ये सभी लोग भी पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाने के इस बिजनेस में शामिल थे.

टॅग्स :राज कुंद्राशिल्पा शेट्टीRaj KundraShilpa Shetty