googleNewsNext

Lockdown के बीच Sara Ali Khan ने शेयर किया हॉट Workout Video

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: May 9, 2020 17:10 IST2020-05-09T17:10:31+5:302020-05-09T17:10:31+5:30

 

Lockdown के बीच Sara Ali Khanने अपनी एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनके इस वर्कआउट वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. सारा की टोंड बॉडी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। अपने वर्कआउट वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने लिखा,'हल्के बोझ के लिए प्रार्थना न करें। पीठ के मस्सल के लिए काम कीजिए। उम्मीद के साथ उठो और संतुष्टि के साथ सो जाओ। अपने आप को हारने मत देना। अगर गिर जाओगे तो फिर से उठ जाना और आगे बढ़ते रहना। सारा का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो से पहले सारा अपने भाई इब्राहिम के साथ वर्कआउट करती हुईं नजर आई थीं।

टॅग्स :सारा अली खानकोरोना वायरसSara Ali KhanCoronavirus