googleNewsNext

जल्द पिता बनेंगे बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान, सेरोगेसी का लेंगे सहारा-देखें वीडियो

By मेघना वर्मा | Updated: May 10, 2019 16:10 IST2019-05-10T16:10:12+5:302019-05-10T16:10:12+5:30

सलमान से ज्यादातर रिएलिटी शो में एक सवाल पूछा ज्याता है कि वो शादी कब कर रहे हैं। वहीं इस बार के सवाल पर सलमान ने कहा कि उन्हें लगता है कि वो अच्छे बेटे हैं और अच्छे पिता बन सकते हैं मगर शायद अच्छे पति ना बन पाएं। 53 साल के सलमान की इन बातों से लोगों अंदाजा लगाया जा रहा है कि सलमान पिता बनने की तैयारी कर रहे हैं। 

टॅग्स :सलमान खानSalman Khan