googleNewsNext

सलमान खान ने बंदर को प्लास्टिक की बोतल से पिलाया पानी, बंदर को आया गुस्सा

By ज्ञानेश चौहान | Updated: July 1, 2019 17:45 IST2019-07-01T17:45:38+5:302019-07-01T17:45:38+5:30

सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बंदर को पानी पिलाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। सलमान बंदर को बोतल से पानी पिलाने की कोशिश कर रहे हैं। बंदर प्लास्टिक की बोतल हाथ में नहीं पकड़ पाता है और सलमान पर गुस्सा करता है। इसके बाद सलमान बंदर को गिलास में पानी भरकर पिलाते हैं तो वह पी लेता है। सलमान ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है "हमारा बजरंगी भाईजान प्लास्टिक की बोतल से पानी नहीं पीता"... देखे वीडियो

टॅग्स :वायरल वीडियोसलमान खानभारतviral VideoSalman KhanBharat