googleNewsNext

दबंग 3 का नया गाना "हबीबी के नैन" आया सामने, सलमान खान इस रोमांटिक गानें से आपको हो जायेगा प्यार

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: November 13, 2019 17:41 IST2019-11-13T17:31:02+5:302019-11-13T17:41:36+5:30

फ़िल्म "दबंग 3" के मेकर्स और सलमान खान ऑडियंस को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. हर रोज़ फिल्म के गानों का  ऑडियो रिलीज किया जा रहा हैं. हाल ही में फिल्म के गानें हुड हुड दबंग, नैना लड़े, यु करके और मुन्ना बदनाम हुआ के बाद अब फिल्म के नए गाने 'हबीबी के नैन' का ऑडियो रिलीज़ हो गया है. ये एक  रोमांटिक ट्रैक है. इस गाने को  श्रेया घोषाल और जुबिन नौटियाल ने अपनी खूबसूरत आवाज़ दी है.

टॅग्स :दबंग 3सलमान खानसोनाक्षी सिन्हाDabangg 3 MovieSalman KhanSonakshi Sinha