googleNewsNext

सैफ अली खान की 'जवानी जानेमन' का ट्रेलर हुआ रिलीज, तब्बू का दिखा दिलचस्प अंदाज

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: January 10, 2020 10:09 IST2020-01-10T09:45:35+5:302020-01-10T10:09:33+5:30

सैफ अली खान, तब्बू और आलिया फर्नीचरवाला की फिल्म जवानी जानेमन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सैफ अली खान और तब्बू आलिया के पेरेंट्स का रोल निभाने रहे हैं। ट्रेलर में सैफ अली खान और तब्बू काफी कूल नजर आ रहे हैं। ट्रेलर से साफ है कि सैफ स्वैग वाली जिंदगी जीते हैं। उनकी जिंदगी में ट्विस्ट तब आता है जब उनके सामने 21 साल की उनकी बेटी आकर खड़ा हो जाती है। खास बात ये है कि सैफ को भी नहीं पता होता है कि ये उनकी बेटी है।

टॅग्स :जवानी जानेमनसैफ अली खानतब्बूJawaani JaanemanSaif ali khanTabu