googleNewsNext

क्या कंगना रनौत करेंगी राजनीती में एंट्री, जानिए क्या है सच

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 22, 2018 14:23 IST2018-02-22T14:19:06+5:302018-02-22T14:23:11+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत राजनीति ज्वाइन करने जा रही हैं? सूत्रों के हवाले ...

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत राजनीति ज्वाइन करने जा रही हैं? सूत्रों के हवाले से इस तरह की एक खबर सामने आई है। एक वेब पब्लिकेशन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि कंगना राजनीति में अपना करियर बनाने के बारे में सोच रही हैं। वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई बार मिल चुकी हैं। कंगना की समझदारी और अभिनय से मोदी प्रभावित भी हैं। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि कंगना हिमाचल प्रदेश से राजनीति में प्रवेश करेंगी। हिमाचल कंगना का होम स्टेट भी है। अब इसकी दूसरी सच्चाई सामने आई है। इस सिलसिले में जब आजतक ने संपर्क करने की कोशिश की तो कंगना की टीम ने ऐसी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। कंगना के पीआर मैनेजर ने बताया, 'ऐसी खबरें अफवाह भर हैं, जिसमें उनकी मोदी से मुलाक़ात और राजनीति ज्वाइन करने का जिक्र है। कंगना फिलहाल फिल्मों में बीजी हैं और उनका पूरा ध्यान 'मणिकर्णिका' पर है। कंगना ने स्वच्छता अभियान के लिए एक वीडियो में काम किया था। दो साल पहले माता लक्ष्मी बनकर जागरूकता वाले वीडियो में कंगना लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक करती नजर आई थीं। इसी वीडियो के सिलसिले में वो पहली बार पीएम मोदी से मिली थीं।   

टॅग्स :कंगना रानौतबॉलीवुड अभिनेत्रीKangana Ranautbollywood actress