googleNewsNext

Covid 19 से जंग जीते Milind Soman, पीते रहे ये खास काढ़ा, शेयर की रेसिपी | Coronavirus

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 6, 2021 15:49 IST2021-04-06T15:49:26+5:302021-04-06T15:49:45+5:30

बॉलीवुड एक्टर और फिटनेस फ्रीक मिलिंद सोमन के चाहने वालों की कमी नहीं है. हाल ही में वो कोरोना की चपेट में आ गए थे. जैसे ही मिलिंद कोविड 19 पॉजिटिव हुए थे तो उन्होंने तुरंत अपने फैंस को यह जानकारी दी और खुद को क्वारनटीन कर लिया था. अब मिलिंद के फैंस के लिए खुश खबरी है. मिलिंद की कोरोना निगेटिव आ गए हैं. उन्होंने पत्नी अंकिता के साथ तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.

टॅग्स :मिलिंद सोमनकोरोना वायरसMilind SomanCoronavirus